तिरंगा यात्राएं, रैलियों सहित होंगी विभिन्न गतिविधियां
कोरबा । हर घर तिरंगा अभियान के तहत 9 से 15 अगस्त तक जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित किए जाएंगे। सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो। इस अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन, तिरंगा कॉन्सट्र्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान व तिरंगा मेला जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने, कॉर्पोरेट और निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों सहित भाग लेने और योगदान व प्रोत्साहित करने, राज्य सरकार की वेबसाइटों और सोशल मीडिया का उपयोग कर जागरूकता फैलाने व हर घर तिरंगा कार्यक्रम को वेबसाइट के माध्यम से लिंक करने हेतु निर्देशित किया है।
उन्होंने शासन स्तर पर मॉनिटरिंग कर ग्राम सरपंचों एवं पंचायत के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित कर तिरंगा कोड को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त तिरंगा की मांग का पता लगाने के लिए ग्राम सभा आयोजन करने, शासकीय स्तर पर प्रत्येक गांव में तिरंगा वितरण और बिक्री केंद्र स्थापित करना, स्थानीय स्व-सहायता समूहों को तिरंगा के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना, समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों में तिरंगा फहराना, पैम्पलेट, बैनर, स्टैण्डिज़ आदि के माध्यम से स्वतंत्रता सप्ताह हर घर तिरंगा कार्यक्रम का प्रमुखता प्रचार-प्रसार करने, राज्य के सभी जिलो में तिरंगा के वितरक/बिक्री केन्द्र के रूप में उचित मूल्य की दुकान का विशाल नेटवर्क स्थापित करना, टोल-नाका, चेक पोस्ट आदि में पैम्पलेट-स्टीकर वितरण सुनिश्चित करना, स्वतंत्रता सप्ताह हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को तिरंगों के भंडारण एवं वितरण के लिए नोडल संस्थाओं के रूप में नामांकित किया जाना, हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत सतत् मॉनिटरिंग के लिए समस्त जिला कलेक्टर शासन के दिशा-निर्देश अनुरूप अपने स्तर पर कार्यवाही करना तथा कार्यक्रम हेतु निर्धारित प्रपत्र में जानकारी समय-सीमा में उपलब्ध कराना एवं कार्यक्रम अवधि के दौरान सभी कार्यालयों एवं सभी घरों में तिरंगा फहराने के लिए अधीनस्थ सभी कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही, आम नागरिकों को भी डाकघरों से झण्डा क्रय करने हेतु प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। तिरंगा यात्रा में युवा, वृद्ध, पुरुष और महिलाएं शामिल हो सकते हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677