रायगढ़ : रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने आरक्षक को डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है। बता दें तीन दिन पूर्व दुष्कर्म का आरोपी नरेंद्र पटेल रायगढ़ के जी एच अस्पताल से मुलाहिजा करवाने के दौरान पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार हो गया था। जिस पर SP ने यह एक्शन लिया है।
रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने आरक्षक संतोष जायसवाल को सस्पेंड कर दिया है। बता दे ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया था। आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लाया गया था। जांजगीर चाम्पा जिले के बिर्रा क्षेत्र निवासी नरेंद्र पटेल के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध था।
पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी। वहीं आरोपी नरेन्द्र के जम्मू कश्मीर में होने की सूचना पर रायगढ़ से कोतवाली पुलिस की टीम जम्मू कश्मीर से उसे गिरफ्तार कर लायी थी। अस्पताल में पुलिस कर्मियों की आंख में धूल झोंक कर वह फरार हो गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677