कोरबा: जिले के विकासखंड पोंडी उपरोड़ा से लगे तान नदी के किनारे का लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा मार्ग नदी में धंसता जा रहा है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस मार्ग पर निर्भर 8 से 10 पंचायतों के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं।
गांव का यह मुख्य मार्ग बारिश के मौसम में और भी अधिक खतरनाक हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कुछ माह पहले ही इस समस्या से प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मार्ग का निरंतर धंसना न सिर्फ गांव के लोगों के लिए खतरा बना हुआ है, बल्कि बारिश के चलते मार्ग पर पानी भर जाने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि आवागमन सुरक्षित हो सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
गांव के निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराएं और उन्हें सुरक्षित आवागमन का मार्ग प्रदान करें। प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब देने लगा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677