आज 1 अगस्त से कई नियम बदल रहे इसका सीधा असर आपके कामकाज पर पड़ेगा। जिन नियमों में बदलाव हो रहा है, उसमें गूगल मैप, फास्टैग और आईटीआर शामिल हैं। ऐसे में आपके लिए इन बदलाव को जानना जरूरी है, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
फास्टैग केवाईसी अनिवार्य होगा
एक अगस्त से देशभर में फास्टैग के नए नियम लागू हो रहे हैं। ऐसे में वाहन चालक के लिए एक अगस्त से फास्टैग केवाईसी अनिवार्य होगा। नए नियम के तहत तीन से पांच साल पुराने फास्टैग हैं, तो आपको केवाईसी अपडेट कराना होगा। वहीं पांच साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को 31 अक्टूबर से पहले तक बदलना होगा।
आईटीआर दाखिल करने पर देनी होगी पेनाल्टी
बुधवार को आयकर रिटर्न दाखिल करने का आखिरी दिन था। अगर आप आईटीआर फाइल नहीं कर पाए हैं तो एक अगस्त, 2024 से जुर्माना देना होगा। नियम के मुताबिक पांच लाख से कम आमदनी वाले को एक अगस्त के बाद 1000 रुपये पेनाल्टी देनी होगी। साथ ही 5,000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹8.50 तक महंगा हो गया है। दिल्ली में अब यह ₹1652.50 में बिक रहा है, जबकि पहले इसका दाम ₹1646 था। कोलकाता में दाम ₹1764.50 हो गया है, जो पहले ₹1756 था। मुंबई और चेन्नई में भी सिलेंडर के दाम में वृद्धि हुई है, जो आम उपभोक्ताओं के लिए एक आर्थिक चुनौती हो सकती है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677