नौकरी लगवाने 3.20 लाख की धोखाधड़ी का फरार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा । युवती को नौकरी लगवाने के नाम पर युवक ने तीन लाख बीस हजार रूपये की ठगी को छलपूर्वक अंजाम दिया। इसके बाद रुपए लेकर आरोपी फरार हो गया। एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी कि एक साल से फरार आरोपी को अंतत: गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया।


जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुभाष सिंह राजपूत पिता गजानंद सिंह राजपूत 47 वर्ष निवासी काशीनगर रवि डेयरी के पीछे कबीर चौरा के पास ने रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराया था कि आरोपी लेख शिवम् सामले ने सुभाष की भतीजी खुशबू सिंह राजपूत के साथ ठगी किया है। निर्मला स्कूल कोसाबाड़ी में पढ़ाई के दौरान खुशबू व लेख शिवम् से जान-पहचान हुई थी।

सुभाष ने वर्ष 2021 में पुत्र अक्षय सिंह राजपूत एवं पुत्री कामांक्षा सिंह राजपूत की बिजली विभाग में नौकरी लगवा देने के नाम पर लेख शिवम एवं मोहन लाल चन्द्रा को नगद व फोन-पे के माध्यम से कुल 3 लाख 20 हजार रुपये दिया था। रकम लेने के बाद दोनों आरोपियों ने ना तो नौकरी लगवाई और ना ही रकम वापस किया।

रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन रामपुर में 4 जुलाई 2023 को धारा 420, 34 भादवि के तहत लेख शिवम् एवं मोहन लाल चंद्रा के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित किया गया जिसे पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी लेख शिवम नेताजी चौक रायपुर में कपड़ा दुकान में काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसने मोहन लाल चन्द्रा के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर रकम लेना स्वीकार किया।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया। अन्य आरोपी मोहन लाल चन्द्रा को एक वर्ष पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रमोद डनसेना, एएसआई इमरान खान, आरक्षक दीप नारायण त्रिपाठी, योगेश राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।