गिल्ली की मौत के लिए पति पर जुर्म दर्ज

कोरबा। करीब डेढ़ माह पूर्व घर में फांसी के फंदे पर लटक कर नवब्याहता द्वारा खुदकुशी कर लेने के मामले में पुलिस ने विवेचना उपरांत पति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।


जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत मोतीसागरपारा में 15 जून की देर शाम नवब्याहता गिल्ली कुमारी गोंड़ उर्फ पूजा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना दिनांक को पति राजेन्द्र गोंड़ ने पुलिस को बताया था कि दोपहर 1 से 2 बजे बीच वह़ डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ सोया हुआ था। अचानक जब उसकी नींद खुली तो पत्नी को बगल में फांसी के फंदे पर झूलता देख उसके होश उड़ गये।

गमछा के सहारे लोहे के पाईप में पूजा फंदे पर लटकी थी जिसे आनन-फानन में उतार कर निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां परीक्षण में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। राजेन्द्र गोंड़ उर्फ लूडो ने करीब 2 साल पहले गिल्ली कुमारी उर्फ पूजा से प्रेम विवाह किया था।

गिल्ली कुमार की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान निजी अस्पताल से प्राप्त मेमो का अवलोकन किया गया जिसमें बताया गया कि उसे मृत हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था।

पति राजेन्द्र गोंड़ ने बताया था कि गिल्ली ने स्वयं को कपड़े से बांधकर पंखे से लटका लिया था किंतु चिकित्सकीय जांच के दौरान किसी भी प्रकार का निशान गले एवं शरीर पर नहीं पाया गया। इस अभिमत व जांच के आधार पर कोतवाली में राजेन्द्र गोंड़ के विरुद्ध धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।