स्कूल में बाल केबिनेट, समीर पीएम

कोरबा। शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत नवाचार पर काम हो रहा है। पाली ब्लाक के शांति नगर बोईदा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के सातवें और अंतिम दिन बाल केबिनेट का गठन हुआ।

शाला प्रबंधन समिति ने परिचय के साथ न्यौता भोज भी कराया। प्रधान पाठक मनोज चौबे ने बताया कि शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष दुर्गेश मरावी की अध्यक्षता में बाल केबिनेट गठित किया गया। उक्तानुसार समीर कुमार प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री दिशा, प्लाक्षी शिक्षा मंत्री, समीर कुमार अनुशासन मंत्री, इंद्र कुमार स्वास्थ, नमन कुमार पर्यावरण, खूशबु, स्वस्छता, त्रिषा संस्कृति, वैष्णवी पुस्तकालय, विवेक खेल, पुष्कर कुमार सूचना प्रसारण और यश भास्कर जलशक्ति मंत्री बनाए गए।

समिति के अध्यक्ष ने बाल केबिनेट के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। प्रधानपाठक मनोज चौबे ने बताया कि बाल केबिनेट के गठन से विद्यालय और कक्षाओं में अनुशासन, स्वस्छता, नियमिति उपस्थित, सामान्य ज्ञान व अध्ययन अध्यापन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर शिक्षक संतोष यादव, प्रेमदास मानिकपुरी, सुनीता बाई, सुनाबाई पटेल, मनीष पटेल उपस्थित रहे।