ऊर्जाधानी में झमाझम बारिश, पुल के 10 फीट ऊपर से बहा पानी, कई इलाके जलमग्न

निचले इलाकों में भरा पानी, कई क्षेत्र की सडक़ें-एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त

कोरबा। काफी दिन मौसम सूखा रहने के बाद दो दिन से थम-थम कर हो रही लगातार बारिश के कारण ऊर्जाधानी में सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण कई इलाकों में जल भराव की समस्या उत्पन्न होने के साथ-साथ आवागमन का संपर्क टूटने के मामले सामने आए हैं। निचली सडक़ों व पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बाधित हुआ है तो वहीं कुछ इलाकों में एप्रोच रोड भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पाली और कोयलांचल क्षेत्र में समस्या अपेक्षाकृत ज्यादा देखने को मिली है।


लगातार बारिश के कारण नदी-नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ा है वहीं दर्री बरॉज का एक गेट 6 फीट खोलकर पानी बहाया जा रहा है, जिससे हसदेव नदी का जल स्तर बढ़ा है। इसके अलावा क्षेत्रीय नदी-नालों का जल स्तर बढऩे के साथ-साथ पहाड़ी और जंगली इलाकों से बरसात का पानी नदियों में भरने से उस क्षेत्र के निचले सडक़ व पुल-पुलिया जल मग्न हो गए हैं।

पाली विकासखण्ड के ग्राम मुनगाडीह में पुराना पुल से 10 फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से थम चुका है। मुनगाडीह में हाईस्कूल भवन से लेकर आसपास के इलाकों में पानी पूरी तरह से भर चुका है व एप्रोच रोड भी बह गई है। पाली में तेज बारिश के कारण ग्राम धौंराभांठा, बगदेवा का पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। चैतमा के कई इलाके जलमग्न हुए हैं तो मोहल्ले और गलियों में पानी भरने से घरों के भीतर तक पानी घुसा है।