गेवरा खदान में आया जल सैलाब   

कोरबा।मूसलाधार बारिश के कारण गेवरा खदान में जल सैलाब देखने को मिला। खदान से लगे ग्राम भठोरा की ओर से बारिश का पानी सैलाब बनकर मुहाने को तोड़ता हुआ खदान में जा घुसा। अचानक आए इस पानी के बहाव में कई वाहन बहने लगे और बड़े-बड़े चट्टानों के बीच अटक कर फंस गए। पानी की चपेट में आए वाहनों के चालकों ने आनन-फानन में कूद कर अपनी जान बचाई। बता दें कि कुछ ही दिन पूर्व सीएमडी ने जिले की खदानों का दौरा कर बारिश के पानी से बचने के लिए निर्देश दिए थे बावजूद इसके गेवरा प्रबंधन के द्वारा बरसात के लिए किए गए तमाम उपायों की पोल खुल गई।