कोरबा। एनटीपीसी कोरबा में इंटर-जिला जूनियर गर्ल्स फुटबाल चैंपियनशिप का समापन सफलतापूर्वक किया गया। इसमें बस्तर ने बीजापुर को पांच-शून्य से हराकर चैंपियन बना। प्रतियोगिता परियोजना प्रमुख एनटीपीसी राजीव खन्ना की अगुवाई में आयोजित की गई। इसमें रायपुर, बीजापुर, दुर्ग, और बस्तर जिलों की टीमों ने उत्साह से भाग लिया।टूर्नामेंट के दौरान, छत्तीसगढ़ फुटबाल एसोसिएशन की प्रशिक्षण और मूल्यांकन टीम ने खिलाड़ियों का ध्यान रखते हुए शीर्ष 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इन चयनित खिलाड़ियों को अब कल से 21 दिनों की कोचिंग शिविर में भाग लेना होगा, जो उनके कौशलों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन में और अधिक सुधारेगा।
इस मौके पर परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा राजीव खन्ना ने कहा कि यह चैंपियनशिप न केवल इन युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और जोश को प्रदर्शित करती है, बल्कि यह खेल के महत्व को भी स्पष्ट करती है, जो नेतृत्व और समूह कार्य को विकसित करने में मदद करता है। छत्तीसगढ़ जिला फुटबाल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता ने एनटीपीसी कोरबा के स्थायी प्रयासों का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रखा है, जो खेल की उत्कृष्टता और समुदाय संघर्ष में एक साझी पहल को दर्शाता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677