कनकेश्वर धाम तक कांवर यात्रा 22 जुलाई से

कोरबा की तीर्थ स्थली मां सर्वमंगला मंदिर के समीप कांवरिया घाट हसदेव नदी से जल लेकर श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को प्रात: 4 बजे से कांवर यात्रा भोले बाबा के जलाभिषेक हेतु कनकेश्वर मंदिर कनकी धाम जावेगी। श्रावण मास के पहले सोमवार 22 जुलाई को मां सर्वमंगला मंदिर के समीप कांवरिया घाट से शिवभक्त कनकी के लिए रवाना होंगे।


कोरबा कांवडिय़ा संघ ने समस्त धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कांवर यात्रा में सम्मिलित हो पुण्य लाभ प्राप्त करें। व्यवस्था प्रमुख में नागरमल अग्रवाल, ठाकुर दास मनवानी, दिनेेश पटेल, महेश अग्रवाल शामिल हैं।