मानिकपुर चौकी क्षेत्र के तहत दादर खुर्द में रविवार कि शाम भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा निकाला गया जहां मेले का आयोजन भी किया गया। इस रथ यात्रा में शामिल होने आसपास के कई गांव के लोग पहुंचते हैं।
रथ यात्रा में शामिल होने आई सुनीता यादव और उसकी मां राम भाई यादव भी आई हुई थी इस दौरान राम बाई के गले से किसी अज्ञात महिला ने सोने का चैन छीनकर भाग रही थी इस दौरान वो चिक पुकार मचाने लगी देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई भीड़ में महिला सोने का चैन छीनकर भाग रही थी पुलिस को इसकी सूचना मिली मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आरोपी महिला को धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिला बलरामपुर जिले की कुसमी गांव की रहने वाली है वर्तमान में बांगो में रहती है।मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पकड़ी गई महिला के कब्जे से सोने के चेन बरामद किए गए हैं वही उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिला बलरामपुर में एक चोर की सदस्य है जो अक्सर इस तरह के मेला और है हाट बाजारों में घटना को अंजाम देती है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन है और कहां के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला बराती गिरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्याय के डिमांड पर भेजा है वही उनके अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677