घंटाघर काम्प्लेक्स के छत से कूदा युवक

कोरबा के घंटाघर स्थित कॉम्प्लेक्स से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के इस कदम उठाए जाने से मौके पर अफरा तफरी की स्थिति देखी जा रही है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

युवक कौन है और कहां का रहने वाला इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना मिलते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल युवक की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है,जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।