तृतीय राज्य स्तरीय कलरिपयतु चैंपियनशिप आयोजित

कोरबा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त तथा राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं स्कूल गेम्स में शामिल कलरिपयतु खेल का तृतीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन आदर्श नगर सामुदायिक भवन, कुसमुंडा में 6 से 8 जुलाई तक किया गया।


प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि चंद्रमोहन पांडेय प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल कुसमुंडा, सुरेश क्रिस्टोफर सचिव जिला ओलंपिक संघ, दीनू पटेल खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, लखन कुमार साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन कमलेश देवांगन, सचिव छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य अतिथि बीरेंद्र एवं भाजपा नेता विकेश झा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उन्होंने खिलाडिय़ों के लिए क्षेत्र की ओर हरसंभव मदद का करने की बात कही साथ ही सभी खिलाडि़य़ों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु उत्साहित किया।

कमलेश देवांगन ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय कलरिपयतु चैंपियनशिप 9 से 11 अगस्त तक त्रिवेंद्रम, केरल  में भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं 37 वी राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए किया जाएगा।