ओवरलोड राखड़ गाडिय़ों पर 4,06,500 का जुर्माना

कोरबा। सडक़ पर संयंत्रों का राखड़ लेकर दौड़ते भारी वाहनों से हर आम और खास त्रस्त है। इन पर लगाम कसने प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में जिले में बढ़ती सडक़ दुर्घटना एवं प्रदूषण की रोकथाम के लिए राखड़ ओवरलोड कर चलने वाले विभिन्न वाहनों पर आरटीओ इंस्पेक्टर सीके साहू के नेतृत्व में उनकी उडऩदस्ता टीम द्वारा विगत दो दिनों से विशेष अभियान चलाकर नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से जब्ती एवं चलानी कार्यवाही की गई। 10 ओवरलोड वाहनों से 4 लाख 06 हजार 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई।
मौके पर वाहन चालकों को यान को तिरपाल ढंक कर चलने, ओवरलोड न करने, शराब पी कर वाहन न चलाने एवं परिवहन नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाईश दी गई।

कहा गया है कि बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना परमिट, बिना तिरपाल ढंके वाहनों, दुकान/ढाबे व सडक़ किनारे/नो पार्किंग एरिया में बेतरतीब खड़े वाहनों, शराब सेवन कर चलने वाले वाहन चालकों, ओवरलोड यानों पर परिवहन विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।