पहली बारिश में सडक़ें और अनेक इलाके हुए जलमग्न नालियां ओव्हरफ्लो होती रहीं, घरों में घुसा गंदा पानी

कोरबा। मानसून की दस्तक ऊर्जाधानी में भी हो चुकी है। शुक्रवार को बारिश के बाद शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश ने ऊर्जाधानी को तर-बतर करने के साथ-साथ मौजूदा व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी जिसमें सडक़ों पर तमाम कोशिशों के बाद भी जल भराव देखा गया। नालियां ओव्हर फ्लो होती रहीं। निचली बस्तियों और कालोनी क्षेत्रों में गंदा पानी घरों के भीतर घुसता रहा, जिसे निकालने के लिए लोग हलाकान हुये।


बरसात के मौसम में बड़ी दिक्कत उन क्षेत्रों में देखी जा रही है, जहां सडक़ें निर्माणाधीन हैं। सडक़ों पर निर्मित गड्ढों के साथ-साथ जमा मिट्टी व राख के ढेर कीचड़ में तब्दील होकर फिसलन औैर वाहन फंसने की वजह बन रहे हैं। अभी कोरबा-चांपा और कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर सडक़ निर्माणाधीन है। कुसमुंडा मार्ग में तो सडक़ ने तालाब का रूप धर लिया है और  कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहन जाम में फंसकर परेशानी का सामना करने लगे हैं। इसी तरह कोरबा-चांपा मार्ग पर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे मार्ग में बीच-बीच में गड्ढे और कच्चा मार्ग एवं राखड़ के कारण समस्या बढ़ गई है। गड्ढों में भरे पानी हादसे की वजह बन रहे हैं।


इनके अलावा अनेक कालोनी क्षेत्रों व स्लम इलाकों में जल भराव की समस्या भी सामने आई है। दीपका में नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर में बरसात का पानी घरों के भीतर प्रवेश करता रहा और उसे निकालने के लिए परिवारजन परेशान होते रहे। बी-टाईप कालोनी प्रगतिनगर में भी सडक़ पर पानी भरने के साथ घरों के आंगन में नाली का गंदा पानी पहुंचता रहा। सीएसईबी कालोनी में भी विभागीय नाली कई जगह बाधित होने के कारण नाली का गंदा पानी पाईप के जरिए घर के भीतर घुसता रहा।