भू-विस्थापितों में सीएसईबी प्रबंधन के प्रति आक्रोश
कोरबा-छुरीकला। ग्राम लोतलोता में सीएसईबी पश्चिम द्वारा बनाए गये राखड़ बांध की मरम्मत नहीं किये जाने से मानसून की पहली बारिश में फूटने से राखड़ आसपास के खेतों में पट गई। इसके कारण खेतों में लगाये गये धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और उनमें नाराजगी देखी जा रही है।
शनिवार सुबह से हो रही जमकर बारिश से ग्राम लोतलोता में सीएसईबी पश्चिम द्वारा बनाए गये राखड़ बांध में जल भराव अधिक हो जाने से बांध का हिस्सा भरभरा कर फूट गया और नीचे खेतों में राखड़ भर जाने से 20 किसानों के खेत की फसल राखड़ में दबने से नष्ट हो गई, जो कि रोपण के लिए तैयार हो गई थी।
किसानों का कहना है प्रबंधन द्वारा राखड़ बांध की वार्षिक मरम्मत नहीं कराये जाने से बांध टूटा है, मरम्मत व रख-रखाव के लिए रखे मजदूरों का काम भी बंद कर दिया गया था। बता दें कि कुछ वर्ष पहले ग्राम घमोटा में राखड़ बांध फूटने से किसानों को लाखों की क्षति हुई थी और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।
उक्त घटना से सबक लेकर सीएसईबी प्रबंधन को ध्यान रखना चाहिए परंतु भू-विस्थापितों के प्रति ध्यान नहीं दिये जाने एवं लापरवाही के कारण हुए नुकसान की भरपाई सीएसईबी पश्चिम को करना होगा। फसल नुकसान को लेकर भू-विस्थापित किसान आक्रोशित हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677