कोरबा में रेल सुविधाओं के संबंध में रेल संघर्ष समिति ने महाप्रबंधक को यात्री सुविधाओं के लिए सौंपा पत्र

कोरबा । कोरबा में रेल सुविधाओं के संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर महाप्रबंधक नीनु इटियेरा को रेल संघर्ष समिति ने पत्र लिखा है।


रेल संघर्ष समिति कोरबा के संयोजक रामकिशन अग्रवाल ने उन्हें बताया कि रेल सुविधाओं की मंजूरी देकर जिले के यात्रियों को राहत प्रदान किया जाना चाहिए। कोरबा स्टेशन में निर्माणाधीन पिट लाईन वर्ष 2006 से प्रगति पर है, परन्तु रेल विभाग द्वारा समय-समय पर लिखित में यह जानकारी दी जाती रही है कि पिट लाईन का कार्य वर्ष 2012-13 में पूर्ण हो चुका है और लाईन चालू है, दुर्भाग्यवश कोरबा का पिट लाईन आज दिनांक तक चालू नहीं हो सका है।


नई ट्रेन-बीकानेर-कोरबा-बीकानेर द्विसाप्ताहिक खाटू श्यामजी एक्सप्रेस वाया चुरू, फतेहपुर शेखावटी, रींगस, जयपूर, कोटा, कटनी एवं बिलासपुर के संबंध में बीकानेर के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा दो बार रेलमंत्री को अनुशंसा पत्र भेजा गया है साथ ही कोरबा सांसद श्रीमति ज्योत्सना महंत, राजस्थान प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तत्कालीन आमेर विधायक सतीश पुनिया, रतनगढ़ के तात्कालीन विधायक अभिनेश महर्षि रेल मंत्री को भेजा गया है पर अब तक रेल मंत्रालय द्वारा किसी भी द्वारा अनुशंसा पत्र तरह की ठोस कार्यवाही की जानकारी नहीं मिल पाई है।


रेल महाप्रबंधक को बताया गया कि कोरबा- राउरकेला-कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया चांपा बाईपास में, कोरबा से रायगढ़ रूट पर कोई भी यात्री ट्रेन नहीं है। मांग की गई कि 17481/17482 तिरुपति- बिलासपुर- तिरूपति का विस्तार कोरबा तक किया जाए। यह ट्रेन लगभग 32 घण्टे तक बिलासपुर में खड़ी रहती है। साथ ही 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का गेवरारोड /कोरबा तक विस्तार किया जाना चाहिये।


कोरबा-गेवरारोड की ट्रेनें पूर्ववत चलाएं
रेल संघर्ष समिति ने महाप्रबंधक को बताया कि करीब साल भर से कोरबा-गेवरारोड के बीच यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कोरबा कुसमुंडा और गेवरारोड के बीच का सडक़ मार्ग अत्यंत ही जर्जर है जिससे कुसमुंडा, गेवरा की ओर जाने वाले यात्रियों को अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। तत्काल प्रभाव से कुछ यात्री ट्रेनों को गेवरारोड तक पूर्व की तरह चलाया जाना चाहिए। इसी तरह गाड़ी क्रमांक 08745/08746 गेवरारोड- रायपुर- गेवरारोड मेमू लोकल 2 अगस्त 2023 से रेल प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया गया है जिसे भी अविलंब चालू करने हेतु निर्देशित किया जाए।