टी-20 वर्ल्ड कप पर सट्टाबाजी, पांच करोड़ का लेनदेन उजागर

कोरबा : पुलिस ने वर्ल्ड कप फाइनल पर आन लाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपतों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित को कोरबा से ही पहले पकड़ा गया, फिर उसकी निशानदेही पर अंबिकापुर में संचालित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 85 खाते मिले हैं, जिसमें अब तक 34 खातों में जमा सात लाख रुपये को होल्ड कराया जा चुका है।

पुलिस को जानकारी हाथ लगी कि वर्ल्ड कप क्रिकेट पर आनलाइन सट्टेबाजी की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपितों को रंगे हाथ पकडने की योजना बनाई और पोड़ी बहार में रहने वाले आदित्य चौहान 22 वर्ष को आनलाइन सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ा। उसके साथ अर्पित अग्रवाल के रजगामार स्थित मकान में पुलिस पहुंची, पर तब तक वह फरार हो चुका था। आदित्य से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि कृष्णा बुक जेईटी बुक व आल बुक पेनल के माध्यम से सट्टा खिलाते हैं। इनके अन्य साथी अंबिकापुर के गांधी चौक वसुंधरा सिटी में सक्रिय हैं।


यह सूचना मिलने पर कोरबा से पुलिस की टीम वहां पहुंची और बताए गए ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान यहां से चार आरोपित साहिल दास 21 वर्ष निवासी प्रेमनगर रजगामार चौकी रजगामार, सुनील सिंह 19 वर्ष निवासी रजगामार सरस्वती चौक चौकी रजगामार, विवेक सिंह 21 वर्ष निवासी रजगामार गायत्री नगर नेहरू चौक चौकी रजगामार, अमन जायसवाल 22 वर्ष निवासी सोनहत ग्राम भैसवार जिला कोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए गिरोह के पास से दो लैपटाप, 21 मोबाइल फोन, दो बाइक जब्त किया है।

पुलिस कहना है कि आरोपितों के पास से मिले बैंक खातों से करीब पांच करोड़ का लेनदेन किया गया है। वहीं अब तक सात लाख से अधिक की बैंक में जमा राशि फ्रीज कराया जा चुका है। आरोपितों के पास से 37 विभिन्न बैंकों के चेक एवं 72 एटीएम कार्ड नौ पासबुक एवं 26 सिम मिले। सटोरियों के विरूद्ध पुलिस ने चौकी रजगामार में जुआ व आइटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। यहां बताना होगा कि इसके पहले पुलिस ने महादेव एप से सट्टा खिलाने वाले गिरोह  का पर्दाफाश कर चुकी है। उस वक्त दो सौ करोड़ से अधिक का लेनदेन का पर्दाफाश हुआ था। माना जा रहा है कि अभी पकड़े गए मामले की जांच के बाद लेनदेन के आंकड़े बढ़ेंगे।