कोरबा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय परिसर में योग अभ्यास का आयोजन हुआ। संस्था प्रमुख डॉ.गोपाल कंवर (संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक), डॉ. रविकांत जाटवार (सहायक अस्पताल अधीक्षक), डॉ. यू एस कोंडापुरकर(आर्थोपेडिक सर्जन),डॉ. घनश्याम दीवान (आर्थोपेडिक सर्जन),डॉ.भोजराम साहू (फॉरेंसिक विभाग), श्रीमती राधा राठिया,श्रीमती कविता कोसले ( मेट्रन), चिकित्सालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे। उत्कृष्ट योग प्रदर्शन करने वालों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. कंवर ने कहा कि हमें बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। योग एवं व्यायाम के लिए हम सभी को समय जरूर निकालना चाहिए। डॉ. जाटवर ने कहा कि नियमित योग एवं व्यायाम से स्वस्थ तन-मन एवं मस्तिष्क का विकास होता है। प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677