कोरबा । नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत दूसरी बार सांसद निर्वाचित होने के बाद रामपुर विधानसभा में प्रथम आगमन 20 जून 2024 गुरुवार को उरगा (सलिहाभाठा) सुबह 11:00 बजे सम्मेलाल जगत पूर्व सरपंच के निवास में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर आभार प्रकट करेंगे तत्पश्चात समय दोपहर 12: 30 बजे भैसमा में स्वर्गीय पितांबर सिंह कंवर के परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त करेंगे तत्पश्चात 01:30 बजे नोनबिर्रा रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर आभार प्रकट करेंगे तत्पश्चात सायँ 03:00 बजे ग्राम घिनारा में पूर्व सरपंच जीवित लाल राठिया के निवास में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे !
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामपुर विधानसभा के विधायक फूल सिंह राठिया कोरबा जिला ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष अजीत दास महंत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतला के अध्यक्ष दौलत राम राठिया बरपली ब्लॉक की अध्यक्ष श्रीमती हर कुमारी बिंझवार,युवा कांग्रेस रामपुर विधानसभा के अध्यक्ष शिवम राय , कांग्रेस समर्पित पंचायत प्रतिनिधि एवं समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण कार्यक्रमो में उपस्थित रहेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677