लूटपाट करने वाले बबली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार

लूटे गये मोबाइल, नगदी व हथियार बरामद

कोरबा । ट्रक ड्राइवरों से हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले बबली गैंग को पकडऩे में सफलता मिली है। प्रार्थी ट्रक ड्राइवर मनीष कुमार यादव पिता इंदल राम यादव 23 वर्ष सदगुरु ट्रांसपोर्ट कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 15 जून को तडक़े 5.30 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू दिखाकर मोबाइल एवं नगदी रकम लूटकर ले गये है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मुखबिर लगाकर आरोपियों की पतासाजी की गई और चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में बबली गैंग के आरोपी शिवम दास उफऱ् बबली और उसके साथी सूरज यादव को पकड़ कर क़ब्ज़े से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा चाकू और लूटे गये मोबाइल, नगदी रक़म को जप्त कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।