कोरबा । कोरबा से 22 किलोमीटर दूर बाकीमोंगरा क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार उस समय दहशत में आ गया जब आचनक लंबा सांप घर के सोफे में आकर घुस गया। इसके बाद घर वालों ने कॉलोनी के आस-पास के लोगों की मदद से निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सोफे में सांप के घुसे रहने तक घरवालों की सांसें अटकी रही।
लोगों ने इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी। कुछ देर बाद जितेन्द्र सारथी व सहयोगी राकेश मानिकपुरी मौके पर पहुंचे और सोफा को घर से बाहर निकाला। सोफा को फाडऩे पर उसके अंदर से धमना सांप बाहर आया जिसे बड़ी तत्परता से दबोच लिया गया।
टीम ने बताया कि यह धमना सांप हैं जो जहरीला नहीं होता पर लोग अक्सर इसके आकार और रंग तथा फुर्ती को देख कर डर जाते हैं। सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
जितेंद्र सारथी ने कहा कि अब बरसात का मौसम शुरू होते ही सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्कता है और जब भी कोई सांप दिखे हमें जानकारी दें साथ ही सर्पदंश होने पर बिना देरी किए अस्पताल जाएं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677