कोरबा : आबंटित होने के बाद अटल आवास को मकान मालिक द्वारा किराए पर चलाया जा रहा है। इससे मकान मालिक व किराएदार में विवाद की स्थिति निर्मित उत्पन्न हो रही है। ऐसा ही एक मामला शारदा विहार अटल आवास में सामने आया। जहां किराएदार एवं मकान मालिक में मारपीट हो गई और घंटो हंगामा होते रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस के समक्ष ही दोनों पक्ष पुन: भिड़ गए। बाद में पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत शारदा विहार में स्थित अटल आवास को नगर निगम द्वारा बीपीएल कार्ड धारी आबंटित किया गया है, लेकिन इस योजना को लोग पलीता लगा रहे हैं। आवास मिलने के बाद कई लोग उसे किराए पर दे रखे हैं और दो हजार रूपए किराया वसूलते हैं। इसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई। लक्ष्मण जायसवाल का कहना है कि शारदा विहार अटल आवास में उसका क्वार्टर है, जिसे मनजीत कौर नामक महिला ने कब्जा कर रखा है। इसकी शिकायत पहले भी मानिकपुर चौकी पुलिस में की गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच शिकायत के बाद कार्रवाई की गई थी।
बताया जा रहा है कि इस बार विवाद बढ़ गया। लक्ष्मण जायसवाल का आरोप है कि उसके क्वार्टर को खाली कराने शारदा विहार पहुंचा और मनजीत कौर नामक महिला ने कब्जा कर रखा है। जहां दोनों के बीच विवाद हो गया और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट उतारू हो गए। बाद में दोनों पक्ष शिकायत करने मानिकपुर चौकी पहुंचे, वहां भी दोनों पक्ष के मध्य हंगामा होते रहा।
मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि दोनों के शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। हंगामा मचाने वाली महिला मनजीत कौर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां जमानत के अभाव में जेल दाखिल कर दिया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677