कोरबा : दीपका खदान में नियोजित ठेका कंपनी केसीसी के अधिकारी ने नौकरी लगाने के नाम पर 15-15 हजार रूपये ले लिया, पर नौकरी नहीं लगाई और नहीं राशि वापस की। इस पर पीड़ितों ने मामले की शिकायत कलेक्टर, एसपी, दीपका प्रबंधन समेत अन्य अधिकारियों से किया है।
पीड़ित पवन दास, अमित कुमार, शत्रुघ्न केंवट, रितेश कुमार, देवी चरण, मनोज कुमार ने अपने पत्र में राशि वापस दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होने कहा कि केसीसी कंपनी दीपका के तुलसी बारीक को देने- देने 15-15 हजार रुपये एंडवास के रूप में अर्पित कुमार पटेल व पी महाभोई के खाते में सात मार्च को राशि डाले थे।
उन्हें कहा गया था कि एक सप्ताह के अंदर सभी को काम पर लगा दिया जाएगा। काम नहीं लगने पर सभी का पैसा वापस किया जाएगा। काम लगने के बाद 15-15 हजार और देने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि काम की जरूरत थी, इसलिए मजबूरन काम पकड़ने के लिए ब्याज में घर के समान को गिरवी रख कर पैसे देने पड़े, लेकिन अभी तक काम पर नहीं लगाया गया और पैसा वापस भी नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन के भीतर पैसा वापस कर रोजगार नहीं दिया गया तो 18 जून को मजबूर होकर अपने परिवार समेत कंपनी के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677