मूक बधिर युवती पर बायसन ने किया हमला, आबादी वाले क्षेत्र में हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कोरबा । कटघोरा वन मंडल के जंगल में बीते कुछ दिनों से एक बाइसन विचरण कर रहा है जो भोजन पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंचने लगा है इस दौरान बाइसन लोगों पर हमला भी करने लगा है। एक युवती पर जंगली भैंस ने हमला कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


यह पूरा मामला कटघोरा वन वन मंडल के ग्राम सलोरा का है सलोरा निवासी भग्गू केवट का परिवार निवास करते हैं 18 वर्षीय उसकी पुत्री साधना केंवट निशक्त है वह ना तो सुनती है और ना ही बोल पाती है प्रतिदिन की तरह सुबह साधना अपनी बड़ी बहन चंद्रिका के साथ शौच के लिए गांव के बाहर गई थी दोनों बहने शौच कर घर वापस लौट रही थी वे करीब 50 मीटर के अंतराल में पैदल आगे पीछे चल रहे थे वह कुछ दूर पहुंचे थे इस बीच चंद्रिका की नजर बाइसन पर पड़ी जो दौड़ते हुए आ रहा था चंद्रिका को अनहोनी की एहसास हो गया वह छोटी बहन को इशारा करती रही लेकिन वह समझती इससे पहले बाइसन ने उस पर हमला कर दिया उसके हमले से दूर जा गिरी चंडिका की चीख सुनकर ग्रामीण और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब जाकर किसी तरह बाइसन जंगल की ओर भाग गया।

घटना की जानकारी वन विभाग को देते हुए पर जनों ने नियुक्ति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया सूचना मिलने पर बनाकर में अस्पताल पहुंचे थे जिन्होंने तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है।

ग्रामीणों को माने तो पिछले कुछ दिनों से बाइसन इस इलाके में विचरण करते नजर आ रहा है जो काफी बड़ा है कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में इसे विचरण करते देखा गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।