सिरकी और झोरा घाट से लगातार रेत का अवैध उत्खनन

कोरबा-छुरीकला। कटघोरा थाना अंतर्गत नगर पंचायत छुरीकला क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों के नाक नीचे बेखौफ अवैध रेत उत्खनन का कारोबार चल रहा है। रेत माफिया सुबह से देर रात तक हसदेव नदी से सैकड़ों ट्रिप रेत निकालकर ले जा रहे हैं वहीं लाल ईंट बनाने का कारोबार भी फल-फूल रहा है। दोनों मामलों में खनिज विभाग द्वारा नियमित रूप से कोई बड़ी कार्यवाही नहीं किये जाने से रेत माफिया के  हौसले बढ़े हैं।        

                         
विकासखण्ड कटघोरा के अतंर्गत ग्राम सिरकी और झोरा घाट में इन दिनों रेत माफियाओं द्वारा हसदेव नदी के सीना छलनी कर रेत का अवैध उत्खनन कर आसपास क्षेत्रों में अधिक दाम पर बेचा जा रहा है, उसके उपरांत राजस्व विभाग और खनिज विभाग मौन है। ऐसा भी नहीं है कि अवैध रेत उत्खनन की जानकारी विभागीय अधिकारी को न हो लेकिन किसी प्रकार का शिंकजा नहीं कसी जाने से रेत माफिया बेखौफ हो कर परिवहन कर रहे है़ं।

नगर क्षेत्र मे लाल ईट बनाकर बिक्री करने का कार्य कई सालों से लगातार चल रहा है जिससे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने से शासन को मिलने वाली रायल्टी से वंचित होना पड़ रहा है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।