विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएसपीएम में चित्रकला प्रतियोगिता

कोरबा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व के आवासीय परिसर के बच्चों के लिए जूनियर क्लब में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह कार्यपालक निदेशक (उत्पादन) डॉ. हेमंत सचदेव, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, संजीव कंसल, एल एन सूर्यवंशी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। डॉ. सचदेव ने कहा कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है एवं इस बार की थीम-भूमि पुनस्र्थापन, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता है।

सुख-सुविधाओं एवं विकास के लिए विज्ञान का उपयोग वहीं तक करें जहां तक जीव-जन्तुओं एवं पर्यावरण के लिए हानिकारक न हो और पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्षारोपण किये जाने बात कही। अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ने भी अपने विचार रखे। संचालन रश्मि उसेंडी ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार एवं जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ रसायनज्ञ शैलेन्द्र शुक्ला पर्यावरण अधिकारी शरद तिवारी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी, स्नातक/डिप्लोमा प्रशिक्षु एवं प्रतिभागी बच्चें उपस्थित थे। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृ त किया गया।