कोरबा : इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (आइआइआइई) द्वारा एसईसीएल व सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा को परफार्मेंस एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को मसूरी में आयोजित 24 वीं सीईओ कांफ्रेंस के दौरान कोयला उद्योग में उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एसईसीएल व सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यहां बताना होगा कि सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा की अगुवाई में एसईसीएल ने वित्त वर्ष 2023-24 में लगातार दूसरे वर्ष 200 लाख टन (20 मिलियन टन) की ऐतिहासिक वृद्धि के साथ अपने इतिहास का सर्वाधिक 187 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसईसीएल ने 1805 लाख टन (180.5 मिलियन टन) कोयला उपभोक्ताओं को प्रेषित (डिस्पैच) किया। इसमें सर्वाधिक 1478 लाख टन (147.8 मिलियन टन) कोयला देश के विद्युत संयंत्रों को भेजा गया, यह किसी एक वर्ष में कंपनी द्वारा पावर सेक्टर को दिया गया सर्वाधिक डिस्पैच है।
इसके साथ ही भू- विस्थापितों के हितों का ध्यान रखते हुए एसईसीएल ने भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों में वर्ष 2023-24 में एसईसीएल ने कुल 707 भूविस्थापितों को रोजगार स्वीकृत किए, जो कि पिछले एक दशक में सर्वाधिक है। सीएसआर के तहत कंपनी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के ऊपर 50 करोड़ से अधिक का व्यय किया गया।
एसईसीएल द्वारा सीएसआर अंतर्गत एसईसीएल के सुश्रुत योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में स्थित कंपनी के संचालन क्षेत्रों के 30 बच्चों का चयन कर उनको निशुल्क आवासीय नीट-मेडिकल कोचिंग दी जा रही है।
वहीं कोयलांचल के हरित विकास को प्रगति देते हुए एसईसीएल द्वारा वर्ष 23-24 में 475 हेक्टेयर के क्षेत्र में रिकार्ड 10.77 लाख पौधे लगाए गए, जो कोल इंडिया कि सभी अनुषंगी कंपनियों में सर्वाधिक है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677