निजी स्कूलों पर सरकार ने लगाई नकेल, नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई के निर्देश

रायपुर। अब मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने के  लिए स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निजी स्कूलों द्वारा लिए जाने वाले पुस्तक , ड्रेस और विभिन्न कार्यक्रमों के नाम पर लिए जाने वाले पैसों को गलत बताया है।  उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों को चिन्हांकित कर जांच कराई जाएगी और सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी। 

इस मामले में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारीयों को जांच के आदेश दे दिए हैं।  लम्बे समय से पालकों द्वारा यह शिकायत की जा रही थी की निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस और आयोजनों के नाम पर पैरेंट से पैसे लिए जाते हैं।  अब इस मामले में शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।