मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना, घायलों से भी मिले
कवर्धा । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर पहुंचे। पिकअप हादसे में 19 मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलने के लिए वे पंडरिया विकासखंड के ग्राम सेमरहा पहुंचे। गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्होंने मृतकों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद संतोष पांडे और पंडरिया विधायक भावना बोहरा मौजूद रहीं।
बता दें, कवर्धा जिले में श्रमिकों से भरी पिकअप खाई में गिर गई थी। जिसके बाद 19 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 19 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति 19 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। 17 लोगों का अंतिम संस्कार एक ही जगह पर हुआ था। जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों के शव थे। वहीं, दो महिलाओं के शवों का अंतिम संस्कार उनकी ससुराल में किया गया था। इस हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया था।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677