कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना में आज एक बड़ा हादसा हो गया लेकिन मौके पर कोई कर्मचारी नहीं होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान में आरवीआर इंफ्राइस्ट्रक्चर प्रायवेट कंपनी के द्वारा बंकर का निर्माण कराया जा रहा है। खदान में कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से साइलो में कोयला डिस्पैच के लिए इस बंकर का निर्माण करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है।
आज दोपहर लगभग 1.30 बजे निर्माणाधीन बंकर के अंदर लोहे की एक भारी-भरकम पुल्ली (बोल्ट) ऊपर से नीचे की ओर गिरने लगी और इसके कारण लोहे के बड़े-बड़े स्लैब अपने स्थान से खिसकने लगे और बंकर का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
लोहे के बड़े-बड़े स्लैब नीचे गिरे लेकिन संयोगवश लंच का समय होने के कारण कार्यस्थल पर कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस मामले में विभागीय अधिकारी व ठेका कंपनी के लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं वहीं इसे एक तकनीकी चूक बताया जा रहा है लेकिन यह एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677