नई दिल्ली । सरकार ने 8 मई, 2024 को नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में “ग्रीन हाइड्रोजन में गुणवत्ता नियंत्रण: मानक और परीक्षण सुविधा” पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की।
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में स्पष्ट गुणवत्ता मानकों के माध्यम से ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन प्रक्रियाओं के लिए एक समरूप इकोसिस्टम बनाने के लिए आवश्यक कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया।
इसमें ग्रीन हाइड्रोजन परीक्षण सुविधाओं का एक नेटवर्क बनाने और स्वच्छ ऊर्जा को तेजी से अपनाने के लिए कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर, राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए एक समर्पित पोर्टल लॉन्च किया गया, जो मिशन के बारे में जानकारी और भारत में ग्रीन हाइड्रोजन संबंधी इकोसिस्टम के विकास के लिए उठाए गए कदमों के लिए एक ही स्थान पर संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए काम करेगा।
इस पोर्टल को भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री भूपिंदर एस. भल्ला ने संयुक्त रूप से लॉन्च किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677