
बैकुंठपुर कोरिया। कोरबा लोकसभा की उम्मीदवार ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष में लगातार नेतागण गांव-गांव बाजारों में जाकर आम सभा के माध्यम से लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं,कोरिया जि़ला के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा दिल्ली के काले कानून पर किसानों ने आंदोलन किया था,उस किसानों पर भारतीय जनता पार्टी ने कई जुल्म उठाए, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम किसानों के लिए एमएसपी लागू करेंगे, खंडवा बैकुंठपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता आए हुए थे,उस आम सभा में आम जनता के ऊपर बीजेपी ने लाठीचार्ज करवाया,कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पटना पहुंचे हुए थे उनके आम सभा में 400 लोग भी नहीं आए और ये 400 पार के नारे लगाते हैं। यह सामान्य चुनाव नहीं है यह देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है,आप गरीबों के हितैषी सरकार चाहते है या फिर अडानी अंबानी के लिए काम करने वाली सरकार चाहते है,ये आपको चुनना होगा इस सरकार ने रेलवे, हवाई जहाज, खदान सब कुछ बेच दिया है।
सरोज पांडे पर निशाना साधते हुए प्रदीप गुप्ता ने कहा जब दुर्ग में सरोज पांडे सांसद थी तो उन्होंने एक साहू समाज के व्यक्ति को थप्पड़ मार था,उसके बाद दुर्ग के लोगों ने उन्हें सांसद नहीं बनाया अब वह भाग कर कोरबा आ गई है, मैं सभी जनता से अपील करना चाहता हूं कि बाहरी प्रत्याशी को वोट न देकर स्थानीय प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं इस कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, यवत सिंह बिहारी लाल राजवाड़े, वेदांत तिवारी,चंद्र प्रकाश राजवाड़े, रामसजीला यादव, सौरभ गुप्ता साथ ही और भी कोंग्रेसजन ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677