कोरबा। एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की अज्ञात व्यक्ति ने पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। फिलहाल हत्या की वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक संदेही का नाम सामने जरूर आया है जिसकी पुलिस सरगर्मी से खोजबीन में जुटी हुई है। जिसके पकड़े जाने के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा कि उसने आखिर वृद्ध महिला की हत्या क्यों की गई है।
मामला जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र श्यांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिरहुट की है। जहां निवास करने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला इतवारी बाई पति स्वर्गीय मंगल साय घर में अकेली रहती थी। मंगलवार की रात लगभग 08:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर घुसकर पीट-पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर हो गई। वह
पूरी रात घर में ही पड़ी रही। जब अगले दिन बुधवार की सुबह जब वह घर से बाहर नहीं निकली तो परिजन पहुंचे। उसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान इतवारी बाई की मौत हो गई। इतवारी बाई की हत्या किसने और क्यों की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के सूत्र बताते हैं की जांच के दौरान पुलिस को धोबी राम नामक युवक पर पुलिस को संदेह है कि उसने इतवारी बाई नामक महिला की हत्या की है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, जिसके पकड़े जाने के बाद ही पूरी तरह से मामला स्पष्ट होगा कि आखिर इतवारी की हत्या किस कारण से की गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677