
कोरबा : एक एसईसीएल कर्मी की पत्नी की हत्या कर शव को फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है। हत्या के इस मामले के तार मृतका के ही एक रिश्तेदार से जुड़ा है। वर्तमान में वह भी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने की वजह से बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। एक ओर आरोपित होने की बात भी सामने आ रही है।गेवरा कोयला खदान में कार्यरत एसईसीएल कर्मी भोजराम रात्रे बांकीमोंगरा के शांतिनगर में निवास करते हैं।नकी पत्नी शंकुतला रात्रे 36 साल गुरूवार की शाम चार बजे घर में बच्चों को अस्पताल जाने की बात कह कर निकली, फिर उसके बाद वापस नहीं लौटी। शुक्रवार की सुबह उसकी लाश ग्राम पंचायत कांजीपानी में घुनघुट्टीपारा तालाब के पास मिली। स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के सरपंच व कोटवार को सूचना दी, तब उन्होंने चैतमा चौकी पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस स्थल पर पहुंची। प्रथम दृष्टया ही यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ। मृतका के जीभ बाहर निकले हुए थे और नाक से खून निकल रहा था। गला घोंट कर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही। जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि बांकीमोंगरा क्षेत्र में ही रहने वाला मृतका का एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677