
कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर चौक में कार सवार आरक्षक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार घायल हो गया। घटना को लेकर काफी देर बवाल होता रहा। बाद में पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि है कि गत रात्रि जांजगीर- चांपा जिले से वैवाहिक समारोह में शामिल होकर आरामशीन पथर्रीपारा निवासी सुनील दास महंत बाइक से लौट रहा था। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के पास पहुंचा था, तभी एक आरक्षक ने गलत तरीके से कार चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दिया। इससे सुनील के माथे पर चोंट लगी। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई और टक्कर को दोनों पक्ष में विवाद होने लगा।आरक्षक की स्थिति देख कर लोगों का कहना था कि वह नशे की हालत में था और गलत ढंग से वाहन चला रहा था। काफी देर तक बवाल होने पर घटना की सूचना सीएसईबी पुलिस को मिली, तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और समझाइश देने के बाद मामला शांत कराया। पीड़ित सुनील का कहना है कि कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई बाइक की भरपाई आरक्षक करें। बहरहाल मामले में पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677