कोरबा : रंगोले तेंदूभांठा मार्ग में निर्मित पुल के नीचे एक युवक की अधजली लाश मिली । सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने शव का निरीक्षण करते हुए पहचान कारवाई शुरू कर दी है। मामले को प्रथमदृष्टया हत्या कर साक्ष्य छिपाने शव को जलाने का माना जा रहा है।
यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह लोगों की तरह रंगोले तेंदू भाटा मार्ग में चल रही थी। इसी दौरान कुछ ग्रामीण सड़क मे बने पुल की ओर पहुंचे, जहां ग्रामीणों की नजर पुल के नीचे पड़ी लाश पर गई। यह शव किसी युवक का था, जिसे आग में जलाने का प्रयास किया गया था। देखते ही देखते युवक की अधजली लाश मिलने की खबर क्षेत्र में फैल गई। लोग भारी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पाली पुलिस के अलावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट सत्यजीत कोसरिया भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने लाश की बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान मृतक का चेहरा पूरी तरह से जला मिला।
संभावना जताई जा रही है कि मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष होगी। वह शारीरिक रूप से दुबला पतला है। किसी ने उसकी हत्या कर शव को नाले में बने पुल के पास लाकर जलाया होगा, ताकि मृतक की पहचान ना हो सके। बहरहाल पुलिस ने शव की शिनाख्ती के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पुलिस तमाम थाना चौकियों में गुम इंसान के संबंध में जानकारी एकत्रित कर रही है। इसके अलावा आसपास के गांव में मुनादी कराया जा रहा है। मृतक की शिनाख्ती से वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677