अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। अरविंद केजरीवाल को अब जमानत मिलेगी या नहीं, यह देखने वाली बात है। दरअसल केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दी थी। इसपर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुनाने वाली है। 21 मार्च को दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में वो न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी की गिरफ्तार को चुनौती देने वाली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को फैसला आने वाला है। बता दें कि जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे इस मामले पर फैसला देंगी।
अरविंद केजरीवाल को मिलेगी रिहाई?
अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के अलावा प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजे जाने को भी चुनौती दी है। ईडी की हिरासत के बाद अब केजरीवाल को तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। केजरीवाल ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र, निष्पक्ष चुनाव और समान अवसर सहित संविधान की बुनिया संरचना का उल्लंघन है। ईडी ने अरविंद केजरीवाल की ईडी के खिलाफ दाखिल याचिका का विरोध किया। ईडी ने कोर्ट में दलील दी कि अरविंद केजरीवाल चुनाव के आधार पर गिरफ्तारी से छूीट का दावा नहीं कर सकते हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है गिरफ्तारी
ईडी ने कहा कि कानून अरविंद केजरीवाल समेत किसी भी आम नागरिक के ऊपर एक समान रूप से लागू होता है। बता दें कि शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 1 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत में पेश किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामेल में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दी गई थी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677