कोरबा 08 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहने के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड दल या स्थैतिक निगरानी दल द्वारा जप्त की जाने वाली नगद धनराशि/बहुमूल्य वस्तुओं की जप्ती संबंधी मामलों के विरूद्ध संबंधित व्यक्ति द्वारा जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति के समक्ष अपील किया जा सकेगा। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति जिससे किसी भी प्रकार की जप्ती हुई है वह दूरभाष क्रमांक 07759-225095 में संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिला स्तर पर गठित समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण कोरबा तथा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी सदस्य होंगे।
/कमलज्योति/
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677