दिनांक 09.04.2024 को शहर में हिन्दू नव वर्ष के मौके पर दो अलग-अलग रैलियों का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है।दोनो शोभायात्राओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गये है। शोभायात्रा को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देष्य से पूरे शहर विशेषकर शोभायात्रा के मार्गो पर सीसीटीव्ही कैमरों एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से रैली की आड़ में आसामाजिक तत्वों, जेब कतरों तथा शरीर से जेवर चोरी/ छिनने वालों की निगरानी रखी जाएगी।बदमाशो पर निगाह रखने के लिए शोभायात्रा संचालन समितियों द्वारा अपने वालेंटियर्स के माध्यम से तथा पुलिस द्वारा ऐसे बदमाशो को पहचानने वाले स्पाटर्स लगाकर असामाजिक तत्वों, चोरों, जेबकतरों एवं बदमाशो की पहचान एवं कार्यवाही की जावेगी। पुलिस के द्वारा मैप जारी कर परिवर्तित मार्ग और पार्किंग स्थल की जानकारी दी गई है।
शोभायात्रा मार्ग
1) शोभायात्रा कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर से निकलकर, सुभाष चौक, घंटाघर चौक, महाराणा प्रताप चौक, जैन चौक, सीएसईबी चौक, आईसीआईसीआई बैंक से टैगोर उद्यान टीपी नगर में समाप्त होगी।
2)शोभायात्रा सीतामढ़ी से पुराना बस स्टैंड, रेल्वे क्रासिंग, सुनालिया चौक, टीपी नगर से नया बस स्टैंड तक के बीच गरिमापूर्ण ढंग से निकाली जाना है।
पार्किंग स्थल
1) सुभाष चौक मैदान
2) एमपी नगर मैदान
3) सीएसईबी ग्राउंड
4)सुनालिया मल्टीस्टोरी पार्किंग के सामने मैदान
5) सीतामणि शनि मंदिर चौक के पास पार्किंग
6) बुधवारी सर्कस मैदान पार्किंग
7) स्टेडियम चौक पार्किंग
बडी गाड़ी रोकने का स्थान व समय दोपहर 1 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक
1. थाना करतला के पास।
2. भैसमा से उरगा ओवर ब्रिज के पास।
3. लैंको ओवर ब्रिज के पास
4. कनकी के ओवर ब्रिज के पास।
5. बालको एल्मुना गेट के पास।
6. दर्री जवाहर गेट के पास।
7. कुसमुण्डा भुट्टा चैक व 6 नंबर गेट के पास।
डायर्वसन मार्ग छोटी गाडियो व बस के लिए
1. उरगा चैक से तरदा तिराहा से सर्वमंगला चैक होते हुये कुसमुण्डा या राताखार प्रगतिनगर दर्री कटघोरा बिलासपुर मार्ग।
2. बरबसपुर से बालको, दर्री, कटघोरा होते हुये बिलासपुर मार्ग।
3. ईमलीडुग्गु रेल्वे स्टेशन, मानिकपुर मार्ग।
4. गुरूघासीदास तिराहा से मानिकपुर, रेल्वे स्टेशन मार्ग ।
5. एस.सी.सी. पेट्रोल पम्प से राताखार, प्रगतिनगर, दर्री, कटघोरा मार्ग ।
6. आर.टी.ओ. तिराहा से न्यूईरा स्कूल, आईटीआई चैक होते बालको मार्ग ।
7. सिविल लाईन रामपुर थाना के पास से आईटीआई चैक, बालको, दर्री, कटघोरा मार्ग ।
सजग कोरबा के माध्यम से कोरबा पुलिस की ओर से शोभायात्रा में शामील होने वाले नागरिकों, श्रद्धालुओं से अपील है कि-
➡शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अपने चारो ओर यह सुनिष्चित कर ले कि उनके इर्द-गिर्द कोई असामाजिक तत्व/चोर या जेबकतरा तो नहीं है, किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर समिति के वालेंटियर्स तथा पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 के साथ-साथ पुलिस द्वारा स्थापित हेल्प सेंटर पर सूचित करें।
➡आभूषण धारण करने वाली महिलाओं से अनुरोध है कि कम दृष्यमान आभूषण पहनें, भीड़भाड़, धक्का-मुक्की से बचें।
➡पर्स, मोबाईल तथा कीमती सामान सम्हालकर रखें।
➡अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहकर ध्यान न दें।
➡छोटे बच्चों को सम्हालकर रखें।
➡किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की सामग्री लेने/खाने से बचें।
➡अपराधियों के संबंध में मिली सूचना पुलिस से साझा कर जागरूकता का परिचय दें।
➡शांति एवं सौहार्द के साथ-साथ उल्लासपूर्वक आयोजन के सहभागी बनें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677