करतला पुलिस को दिनांक 02.04.2024 को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम नवाडीह निवासी बुधराम जाहिरे के द्वारा अपने गांव के गली में लोहे के कत्ता नुमा तलवार को लहराकर लोगों को डरा रहा है। सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के दिशा निर्देश, अति पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यूबीएस चौहान (रापुसे) एवं एसडीओपी बी मिंज (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करतला आशीष कुमार सिंह ने अपने अधिनस्थ प्रआर पदमन सिंह तथा स्टाफ को त्वरित एक्शन मोड में लाते हुए ग्राम नवाहीह रवाना किया जहां आरोपी बुधराम जाहिरे को लोहे के तलवार नुमा कत्ता के साथ रंगे हाथ पकडकर गया तथा आरोपी बुधराम जाहिरे को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट का कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में करतला पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677