रायपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जमीनी स्तर तक काम और गारंटी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी सीटों में पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस की स्कीम महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना को लेकर कहा कि इसका जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यह योजना माता और बहनों को आकर्षित कर रही है. कांग्रेस के पक्ष में कैसा माहौल है इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि लगभग पूरे प्रदेश का दौरा चल रहा है. चुनाव के रणनीति के तहत काम चल रही है. जिस तरह से रुझान आ रहा है. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को फायदा होगा. ग्यारह सीटों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. प्रत्याशी जनता के बीच में जनसंपर्क कर रहे हैं.
दूसरे चरण के लिए आज नामांकन दाखिल किये जाने को लेकर दीपक बैज ने कहा, आज दो लोकसभा क्षेत्र में नामांकन भरा जाएगा. राजनांदगांव में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के नामांकन में डॉ. चरणदास महंत उपस्थित रहेंगे और महासमुंद में मैं उपस्थित रहूंगा. नई उत्साह और ऊर्जा के साथ हम नामांकन रैली में जायेंगे. कांग्रेस की पांच गारंटी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश के मुद्दे अलग हैं, देश के मुद्दे अलग हैं. इस वक्त हम देश का मुद्दा लेकर जा रहे हैं. पूरे देश की जनता वर्तमान पार्टी से त्रस्त है. युवा, माता और किसान सभी परेशान हैं. पांच न्याय गारंटी को लेकर हम जा रहे हैं. इसका फायदा पूरे देश में मिलेगा.
महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना पर दीपक बैज ने कहा कि जबरदस्त रिस्पांस है. हर लोकसभा क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंच रहे हैं. एक लाख देने की योजना भारी पड़ रही है. योजना माता और बहनों को आकर्षित कर रही है.
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677