जगदलपुर : शहर के पैलेस रोड चौक पर एक दिन पहले हुए हादसे में घायल राहगीर जिनेंद्र जैन ने सोमवार की देर शाम दम तोड़ दिया है। उन्हें हादसे के बाद महारानी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां से बेहतर उपचार के लिए मेकॉज रेफर किया गया था। यहां उन्होंने दम तोड़ दिया है। जिनेंद्र डोकरीघाट पारा के रहने वाले थे और पेशे से हलवाई थे। हादसे के सात घंटे बाद जिनेंद्र ने दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि चित्रकोट विधायक के फॉलो में चलने वाली गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक फार्चुनर गाड़ी को टक्कर मारते हुए राहगीर जिनेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे में टक्कर के बाद फार्चुनर गाड़ी के अंदर लगे एयर बैग के खुल जाने से फार्चुनर सवार ड्राइवर राजेश चावड़ा को ज्यादा चोटें नहीं लगी और वे हादसे में ज्यादा घायल नहीं हुए।
इधर मामले पर चर्चा करते एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि गाड़ी के कुछ दस्तावेजों की कमी की जानकारी मिली है। अन कंप्लीट दस्तावेजों की गाड़ी कैसे फॉलो में लग गई इसकी जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा जिस अफसर के हस्ताक्षर से गाड़ी को किराए पर लगाया गया है उसके खिलाफ भी विभागीय जांच करवाई जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677