Blog
जयंती स्टेडियम में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान चोरी की वारदात, महिलाओं के मंगलसूत्र और मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस जांच में जुटी
भिलाई। भिलाई के जयंती स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय शिवमहापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के समापन दिन 5 अगस्त को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने कई लोगों को निशाना बनाया। इस दौरान कई महिलाओं के मंगलसूत्र और दो मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। भिलाई नगर थाने में अब तक पांच शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें तीन महिलाओं ने मंगलसूत्र चोरी और दो लोगों ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को हिरासत में लिया है और अन्य मामलों की जांच कर रही है।
30 जुलाई से शुरू हुए शिवमहापुराण कथा आयोजन में रोजाना हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे थे। समापन दिन 5 अगस्त को भारी भीड़ के बीच चोरों ने सक्रियता दिखाई। एक पीड़ित महिला ने बताया कि वह सातों दिन कथा सुनने आई थीं, लेकिन समापन के दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से उनका एक तोले का मंगलसूत्र खींचकर फरार हो गया। भीड़ इतनी थी कि वह चाहकर भी चोर का पीछा नहीं कर पाईं। उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
दूसरी पीड़ित महिला ने बताया कि कथा स्थल से बाहर निकलते समय एक सफेद कपड़े पहने महिला ने उनका डेढ़ तोले का मंगलसूत्र झपट लिया। पहली बार कथा सुनने आई इस महिला ने इस घटना से आहत होने की बात कही।
मंगलसूत्र चोरी के अलावा, दो लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि एक मोटरसाइकिल चोर को हिरासत में लिया गया है, और बाकी मामलों में जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान लिए जा रहे हैं।
पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को हिरासत में लेने की पुष्टि की है और अन्य चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कथा आयोजन में भारी भीड़ के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा किया गया था, लेकिन चोरी की इन वारदातों ने सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
भिलाई नगर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने धार्मिक आयोजनों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर उजागर किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677