नवोदय विद्यालय कोरबा: कक्षा 11वीं की आवेदन तिथि 20 अगस्त तक बढ़ी

कोरबा। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कोरबा ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 अगस्त 2025 कर दिया है। विद्यालय में कुल 11 रिक्त सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 10 कला संकाय और 1 विज्ञान संकाय के लिए हैं। ये सीटें कोरबा जिले के मान्यता प्राप्त स्कूलों से इस वर्ष कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं।

इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म को विद्यालय की ईमेल आईडी पर भेजा जा सकता है या ऑफलाइन मोड में विद्यालय में जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी या किसी भी असुविधा के लिए विद्यालय के प्रवेश प्रभारी शिक्षक रामावतार साकरे या शेर अफगान से संपर्क किया जा सकता है।