राम वाटिका में मूर्तियों के अपमान के मामले में नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार

कांकेर पुलिस ने श्री राम वनगमन पथ राम वाटिका, नाथियानवागांव में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ आपत्तिजनक कृत्य कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना से हिंदू धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

शिकायत के बाद पुलिस का त्वरित एक्शन

मरकाटोला, फतेचंद निवासी अखिलेश मिश्रा ने 10 अगस्त को थाना कांकेर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने राम वाटिका में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस कृत्य से हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची। शिकायत के आधार पर कांकेर पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

विशेष टीम ने की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा और अनुविभागीय अधिकारी मोहसीन खान के मार्गदर्शन में कांकेर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। इस टीम ने कोण्डागांव और फरसगांव में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

कोण्डागांव और कांकेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक नाबालिग सहित संजू मरकाम (21), शिललाल कोर्राम (26), लोचन कुमार चक्रधारी (25), और महेश कोर्राम (26), सभी मांझापारा, आलोर, थाना फरसगांव, कोण्डागांव के निवासी, को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में कांकेर न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक रामकुमार साव, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, उपनिरीक्षक मनोरथ जोशी, ओमप्रकाश कृषान, शक्ति सिंह और थाना कांकेर की पैट्रोलिंग पार्टी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।