कोरबा के प्रसिद्ध श्री सप्तदेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। यह उत्सव, जो मथुरा और वृंदावन की तर्ज पर भक्ति और भव्यता के साथ मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यों में अपनी आध्यात्मिकता और सजावट के लिए विख्यात है।
इस वर्ष 16 अगस्त 2025 (शनिवार) को मंदिर परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से आयोजित होगा।
मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने बताया कि 1994 में मंदिर स्थापना के समय पहले जन्माष्टमी उत्सव में करीब 5,000 श्रद्धालु शामिल हुए थे। 2024 में यह संख्या 50,000 से अधिक हो चुकी है। इस वर्ष भी भारी संख्या में भक्तों के आगमन को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
मंदिर परिसर को भव्य पंडालों और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित आकर्षक झांकियों से सजाया जा रहा है, जो भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण होंगी।
भक्तों और बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के लिए मंदिर समिति ने विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है।
15 अगस्त 2025 को दोपहर 3 से 5 बजे तक “लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता” और 16 अगस्त को “श्रीकृष्ण बनो प्रतियोगिता” होगी। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनका चयन मंदिर महिला मंडल करेगा। इच्छुक प्रतिभागी मंदिर के मुख्य पुजारियों से संपर्क कर सकते हैं।
मुख्य उत्सव के दिन 16 अगस्त को शाम 4 बजे से रात 1 बजे तक भक्त झांकियों के दर्शन कर सकेंगे। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव विधि-विधान से मनाया जाएगा, जिसके बाद मंदिर परिसर आतिशबाजी और भजन-कीर्तन से गूंज उठेगा।
श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ट्रस्ट ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस पावन अवसर पर मंदिर पधारकर उत्सव का आनंद लें और पुण्य लाभ अर्जित करें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677