बीजापुर में नक्सली IED विस्फोट में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, क्षेत्र में दहशत

बीजापुर । उसूर ब्लॉक के पुजारीकांकेर जंगल में सोमवार शाम मवेशी चराने गए ग्रामीण कलमू गंगा नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट से उनके पैर में गंभीर चोटें आईं।

सूचना मिलते ही सीआरपीएफ कैंप की टीम मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया।

यह घटना नक्सलियों की आम नागरिकों को निशाना बनाने की कायराना रणनीति को दर्शाती है।

इससे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।