आकांक्षा हाट में लोगों के लिए उपलब्ध हैं स्वदेशी सामान 

सियान सदन में 7 अगस्त तक रहेगी व्यवस्था

कोरबा। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कोरबा के सियान सदन में आकांक्षा हाट का आयोजन 1 से 7 अगस्त तक किया गया है। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दिनेश नाग ने शुभारंभ किया। इस हाट के जरिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है।

आकांक्षा हाट में स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों के स्टॉल जिसमें सुंदर हस्तशिल्प, पारंपरिक राखियाँ, सजावटी सामग्री, स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन, अचार, पापड़, मसाले, पारंपरिक परिधान, बैग्स, घरेलू उपयोगी वस्तुएं, उत्कृष्ट स्थानीय उत्पादों का प्रत्यक्ष विक्रय के लिए लगाए गए हैं।

कोसा सिल्क साडिय़ाँ, बांस से बनी सामग्री,राखियाँ, साबुन, अचार, पापड़, घरेलू उपयोगी वस्तुएं, महामाया एफपीओ एवं पाली कोरबा फार्मर्स प्रोड्यूसर ग्रुप द्वारा उत्पादित सामग्री यहां प्रदर्शित की गई है। निगम आयुक्त श्री पाण्डेय ने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को प्रोत्साहन की आवश्यकता है।

आकांक्षा हाट के माध्यम से स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और लोगों को गुणवत्तामूलक सामग्री उपलब्ध कराने की यह बेहतरीन पहल भी है।

सीईओ श्री नाग ने समूह द्वारा तैयार प्रदर्शनी का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री भी लोकल फॉर वोकल की बात करते हैं इसलिए आपकी जिम्मेदारी बनती है कि अपने क्षेत्र में तैयार उत्पाद को महत्व दें। 

सात अगस्त तक प्रात: 11 बजे से शाम 05:00 बजे तक खुला रहने वाला यह हाट स्थानीय जनता के लिए उपलब्ध रहेगा।

इस दौरान सुश्री कौशांबी गभेल जनपद सीईओ कोरबा, इंदिरा भगत, मानशु शुक्ला, चिराग, सुश्री शूभी यादव, विजय प्रताप,रिशव राज, सुश्री नीलू पटेल, सुश्री पल्लवी पंकज आदि उपस्थित थे।